पेयजल आपूर्ति बाधित, ग्रामीण प्राकृतिक स्रोत से ढो रहे पानी

0
778
गोपेश्वर। चमोली जिले के जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के दोड़िल तोक में पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत बनी हुई है। जल संस्थान ने दोड़िल तोक के 85 परिवारों को पेयजल आपूर्ति के लिए पेयजल लाइन का निर्माण तो किया है, लेकिन रख-रखाव के अभाव में पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे ग्रामीण प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोने के लिए विवश हैं।
जोशीमठ नगर के सुनील वार्ड के दोड़िल तोक में वर्तमान में 85 परिवार निवास कर रहे हैं लेकिन पेयजल की आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों पर जल संस्थान की लापरवाही भारी पड़ रही है।
ग्रामीण विजेंद्र लाल, गीता देवी, शांती देवी और अनीता देवी का कहना है कि जोशीमठ नगर को सप्लाई हो रही पेयजल लाइन का रिजर्व टैंक भी गांव के समीप है, लेकिन संस्थान से यहां गांव को जाने वाली लाइन का संयोजन नहीं किया गया है। इससे यहां पेयजल की आपूर्ति को लेकर संकट बना हुआ है।
सुनील वार्ड की सभासद कल्पेश्वरी देवी ने बताया कि दोड़िल तोक में बीते दो वर्ष से अनियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब बीते एक सप्ताह से यहां पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।
इस बारे में जल संस्थान गोवेश्वर के अधिशासी अभियंता प्रवीन सैनी ने बताया कि जोशीमठ के सुनील वार्ड के दोड़िल तोक में पेयजल आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं की ओर से की गई शिकायत का संज्ञान लिया गया है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। साथ स्वयं मैं भी गांव का स्थलीय निरीक्षण करुंगा। यदि पेयजल आपूर्ति के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की आवश्यकता हुई तो वह भी किया जाएगा।