जानवरों की आवाजाही रोकने के लिए बना रहे हैं वाटर होल्स

0
807

हरिद्वार, राजाजी टाइगर रिजर्व से लगातार रिहायशी इलाकों में आ रहे जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए पार्क प्रशासन द्वारा जगह-जगह पानी के कुंड बनाए जा रहे हैं। पहले चरण में ये होल्स हरिद्वार रेंज में बनवाए गए हैं, ताकि जानवरों को पानी के लिए रिहायशी इलाकों का रुख न करना पड़े।

पिछले कुछ सालों में देखने में आया है कि हाथी, गुलदार पार्क सीमा लांघ कर अक्सर शाम होते ही रिहायशी इलाकों की ओर चले जाते हैं। इसी को देखते हुए हरिद्वार रेंज में विभिन्न स्थानों पर कच्चे और पक्के पानी के कुंड तैयार किए जा रहे हैं। वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि पानी की आपूर्ति के लिए ये होल्स तैयार हो रहे हैं।

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का भी कहना है कि पिछले 20 से 25 वर्षों में जलवायु परिवर्तन के कारण वो जल स्रोत भी सूख गए हैं, जो कभी नहीं सूखा करते थे। इस वजह से जानवर आबादी वाले इलाकों की ओर चले जाते हैं। जंगली जानवरों को रोकने के लिए अब पार्क प्रशासन ने पानी के कुंड का सहारा लिया है। पानी के बाद अब वन महकमे को जानवरों के भोजन की भी पार्क के अंदर ही व्यवस्था करनी होगी। ताकि जानवर बाहर आबादी वाले क्षेत्र में जाकर तांडव न मचाए।