बारिश से टिहरी झील का जलस्तर बढ़ा

0
988

टिहरी। बारिश से टिहरी झील के भरने की आशंका को देखते हुए टीएचडीसी ने ज्यादा पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। जहां 157 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया था। वहीं रविवार सुबह को 263 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। सुबह जहां झील का जलस्तर 824.60 मीटर पहुंच गया था। वहीं, सायं को 824. 55 मीटर हो गया है। झील को अधिकतम 825 मीटर तक भरा जा सकता है।
इस समय भागीरथी व भिलंगना नदी से 402.98 क्यूमेक्स पानी आ रहा है। भिलंगना से 218.88 क्यूमेक्स व भागीरथी से 184.10 क्यूमेक्स पानी आ रहा है। अब जिस तरह से बारिश हो रही है उससे जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए टीएचडीसी ने ज्यादा पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। टीएचडीसी के डिप्टी मैनेजर कपिल कपूर ने बताया कि वर्तमान में दोनों नदियों से 402.98 क्यूमेक्स पानी आ रहा है।