उत्तरकाशी के माघ मेले में आकर्षण का केंद्र होगा ”वॉटर स्पोर्ट्स”

0
2057

उत्तरकाशी मे हर साल होने वाला माघ मेला इस बार भी 14 जनवरी से शुरु होने वाला है जिसके लिए जिला प्रशासन और जिला पंचायत दोनों ही तैयारियों में जुटा हुआ है।इस साल उत्तरकाशी मेले को खास बनाने में यहां के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहाण का बड़ा हाथ है।हमेशा ही युवाओं और जिले की बेहतरी के लिए काम करने के लिए आगे रहने वाले डीएम ने एक बार फिर इस मेले को युवाओं के लिए एक नए मौके की तरह इस्तेमाल किया है।

इस साल माघ मेले में आकर्षण का केंद्र होगा उत्तरकाशी में होने वाला वॉटर स्पोर्ट।जी हां, इस बार उत्तरकाशी में 20-21 जनवरी को वॉटर स्पोर्ट का आयोजन किया जा रहा है, यह अपने आप में बड़ी बात है क्योंकि शायद यह इस ज़िले में पहली बार होने वाला है।

इस आयोजन के संबंध में डीएम उत्तरकाशी डॉं. आशीष चौहाण से टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में उन्होंने बताया कि ”इस बार माघ मेले में वॉटर स्पोर्ट का आयोजन हो रहा जिसमें कयाकिंग और केनोइंग जैसे रोमांचक स्पोर्ट देखने को मिलेंगे। इन स्पोर्ट में लगभग 50 खिलाड़ी भाग लेगें जिसमें राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होगें।इसमें 2 रेस दो सौ मीटर और पांच सौ मीटर का आयोजन किया जाएगा।” डीएम आशीष ने कहा कि, “इस वॉटर स्पोर्ट के जरिए एक तो हम देश और विदेश के खिलाड़ियों को उत्तरकाशी की तरफ मोड़ेंगे साथ ही हम यहां से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें ओलंपिक और इंडियन आर्मी के लिए तैयार करेंगें।उत्तरकाशी में होने वाले वॉटर स्पोर्ट का नाम उन्होंने ”उत्तरकाशी रेगाटा याानि की उत्तरकाशी रेस ”दिया गया है। इस रेस को आयोजित करने से सबसे बड़ा फायदा होगा कि इसमें आने वाले खिलाड़ियों के साथ मीटिंग होगी और एक क्लब बनाया जा सकेगा और उनको और बेहतर बनाने के लिए कयाक दिए जाऐंगे।”

maghmela

डीएम ने इस बार खुद इन खेलों के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं जिससे बीच में काम करने वाले बिचौलियों से बचा जा सके और वह खुद सबके सम्मुख अपनी बात रख सके और उनकी बात सुन सकें।डीएम ने कहा कि, “आने वाले समय में हम नैनीताल जैसा यार्ट क्लब शुरु करना चाहते हैं जिसके लिए चिनयालीसौड़ को चुना गया है,मकर संक्रांति बड़ा स्नान पर्व है, ऐसे में स्नान घाटों पर चेंजिंग रूम, बिजली, साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। मेले के दौरान जाम की समस्या न रहे इसके लिए गंगोरी, जोशियाड़ा एवं ज्ञानसू में पार्किंग के पर्याप्त इंतजाम किए जाए। गंगा स्नान के दौरान कोई खतरा न हो इसके लिए घाटों पर गंगा की अविरल धारा प्रवाहित करने के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी चाक चौबंद रखे जाए।”

माघ मेले में उत्तरकाशी की जिला पंचायत भी अपनी तैयारियों में लगा हुआ है,मेले में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ ना कुछ खास होगा।पारंपरिक साजो-सज्जा की दुकानों के साथ बहुत सी चीजें देखने लायक होंगी।इस कार्यक्रम में इस बार स्थानीय लोक संस्कृति, स्थानीय परिधान, स्थानीय जेवर, खान-पान भी मेले में दिखेगा।

माघ मेले में होने वाले कार्यक्रम की कुछ झलकियां इस प्रकार हैंः

  • वॉटर स्पोर्ट के कार्यक्रम
  • स्थानीय लोकगाथा पर गढ़वाली भाषा में नाटक
  • स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां
  • गंगा आरती के भव्य कार्यक्रम
  • जिले के पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन
  • कवि सम्मेलन, पत्रकार सम्मेलन
  • स्थानीय खेल प्रतियोगिताओं के साथ कुश्ती

तो अगर आप ने अब तक नहीं सोचा कि इस बार मकर संक्रांति पर क्या करने वाले है तो आप उत्तरकाशी के माघ मेले को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं क्योंकि इस बार यहां मेले के साख रोमांचक वॉटर स्पोर्ट का आयोजन भी किया जा रहा है।