पूर्व सभासद के घर से असलाह बरामद

0
747

रुद्रपुर के भदईपुरा में कोतवाली पुलिस ने छापामार कर पूर्व सभासद राजेश गंगवार के घर से दो दोनाली बंदूक 14 कारतूस सहित लगभग 1400 आधार कार्ड बरामद किए हैं पुलिस की कार्रवाई को देख राजेश गंगवार मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि राजेश गंगवार रुद्रपुर कोतवाली पुलिस का हिस्ट्रीशीटर भी रहा है और रुद्रपुर नगरपालिका का पूर्व सभासद रहा है राजेश गंगवार के बाद उसकी माँ पार्षद रही हैं।

पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली महिला ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पति ने पूर्व सभासद राजेश गंगवार और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसे बंधक बनाकर रेप का प्रयास किया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेश गंगवार की गिरफ्तारी को उसके घर दबिश दी।

दबिश के दौरान राजेश गंगवार पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो पुलिस को दो दो नाली बंदूक सहित 14 जिंदा कारतूस और लगभग 14 से फर्जी आधार कार्ड मिले। आपको बता दें कि इससे पहले राजेश गंगवार का भाई, अनु गंगवार फर्जी आधार कार्ड और फर्जी कागज बनाकर फाइनेंस कराने के मामले में जेल जा चुका है । पुलिस ने महिला की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस राजेश गंगवार सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।