मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को दी सावधानी बरतने की सलाह

0
707

उत्तराखंड में सोमवार को कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। चूंकि चारधाम रूट पर पहले से ही बारिश हो रही है, इसलिए मौसम विभाग ने यात्रियों को पूरी तैयारी के साथ ही यात्रा पर जाने की नसीहत दी है।

देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज–चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद मंगलवार, बुधवार को भी अधिक ऊंचाई वाले जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है।बिक्रम सिंह के मुताबिक चारधाम यात्रा मार्ग पर रुक–रुक कर बारिश हो रही है, इससे कई जगह अचानक भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इसलिए यात्री स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाए रहें, साथ ही गरम कपड़े और जरूरी तैयारी के साथ ही यात्रा पर निकलें। इधर, शनिवारको दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36.8 डिग्री दर्ज किया गया।

देहरादून अौर अास पास में रविवार को बारिश हुई, जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।