उत्तराखंड में शनिवार-रविवार को भारी बारिश की संभावना

0
698
उत्तराखंड
File Photo

सूबे में भारी बारिश से अभी राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से सूबे के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को देहरादून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी कई जगह भारी बारिश हो सकती है, जबकि राजधानी देहरादून सहित सूबे कई जिलों में गुरुवार को रूक-रूककर वर्षा होती रही।

विभाग के अनुसार, इससे पहाड़ में जहां भूस्खलन हो सकता है वहीं मैदान में नदी किनारे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को भी प्रदेश में कई जगह भारी बारिश हो सकती है। लेकिन बारिश के असली तेवर शनिवार और रविवार को देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल पिथौरागढ़ और यूएस नगर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं। इस कारण पहाड़ में कई जगह भूस्खलन के साथ ही मैदान में नदी-तटों पर बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है।