भारी बारिश की संभावना, प्रशासन सतर्क 

0
434
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। भारी वर्षा से नदी-नाले ऊफनाएं हुए है जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। पर्वतीय क्षेत्रों के 35-40 मार्ग अवरुध हो गए हैं जिससे लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
शुक्रवार को देहरादून सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में सुबह खिली धूप निकली लेकिन दोपहर जाते-जाते बारिश बुंदाबांदी के साथ तेज बौछारें का क्रम जारी है, जो  रूक-रूक हो रही है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का मानना है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की और भारी बारिश होगी। अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, हरिद्वार और राजधानी देहरादून में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में प्रशासन को तैयार रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग मानता है कि भारी वर्षा के कारण प्रदेश में बहने वाली नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। सड़कों पर मलबा आने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।