मौसम विभाग ने दोहराई भारी बारिश की चेतावनी

0
1651

देहरादून,  सूबे में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने एक बार फिर दोहराई है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रदेशभर में कहीं-कहीं अगले 36 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है।

प्रदेश में भूस्खलन से विभिन्न सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। राजधानी देहरादून में तेज धूप खिली हुई। सायंकाल गरज के साथ बारिश की संभावना है। हरिद्वार में गर्मी और उमस से लोग परेशान है। जबकि पर्वतीय जिलों में बारिश व भूस्खलन ने लोगों की मुसिबत बढ़ा दी है। संपर्क मार्गों के साथ ही हाईवे बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। फिलहाल बुधवार की सुबह अधिकांश स्थानों में बारिश थमने से लोगों ने राहत मिली है।