देहरादून, मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन के आसार हैं। आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी सात फरवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मंगलवार सुबह से राजधानी दहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों हल्के बादल छाए हुए है। देहरादून में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “छह फरवरी को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फ पड़ सकती है। 2500 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि सात फरवरी को पर्वती क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। 2000 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की संभावना है। “
बताया कि आठ फरवरी को प्रदेश के दोनों मंडलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, सात फरवरी के लिए जारी अलर्ट को देखते हुए राज्य के सभी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्रों व सभी जिला अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है। a