मौसम विभाग की चेतावनी पर डीएम अधिकारियों को किया अलर्ट 

0
511
देहरादून,मौसम विभाग ने 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी बर्फबारी व बारशि और शीतलहर की चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजरदेहरादून डीएम सी रविशंकर ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले बर्फबारी से अवरुद्ध होने वाले मोटर मार्गों को सुचारू करने के लिए तैनात की जाने वाली जेसीबी एवं जेसीबी चालकों के फोन नम्बर तथा उनके तैनाती स्थल सम्बन्धी जानकारी जिला आपदा कन्ट्रोलरूम को देने को कहा।
डीएम ने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में नगर निगम व नगर पालिका परिषद को अलाव जलाने तथा नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद से बाहर के क्षेत्रों में राजस्व विभाग की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से गांधी आश्रम से 400 कम्बल क्रय कर जनपद की सभी तहसीलों को निराश्रितों को वितरित करने के लिए भेज दिये गये हैं। समस्त तहसीलदरारों को जरूरी धनराशि भी आवंटित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र देहरादून में 10, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में 05, नगर पालिका परिषद विकासनगर में 11, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में 5 नगर पालिका परिषद मसूरी में 5 तथा नगर नालिका परिषद डोईवाला में 10 स्थानों पर अलाव जलाये जाते हैं। 
नगर निगम देहरादून के अन्तर्गत पटेलनगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, चुक्खुवाला व चूना भट्टा में, नगर निगम ऋषिकेश के अन्तर्गत आईएसबीटी ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर में सामुदायिक भवन विकासनगर (अस्थाई), नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में निकट शिव मंदिर हरबर्टपुर, नगर पालिका पालिका परिषद मसूरी में किंग्रेट मसूरी तथा नगर पालिका परिषर डोईवाला में रेलवे स्टेशन डोईवाला में रेनबसेरे स्थापित है जहां पर कोई भी निराश्रित असहाय व्यक्ति शरण ले सकता है।