उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0
806

देहरादून,  उत्तराखंड में मौसम ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। चारधाम सहित पर्वती इलाकों में बर्फबारी होने के चलते सूबे में कड़ाके की ठंड है। रविवार को मौसम विभाग ने एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी की संभावना है। देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत तथा उधमसिंहनगर जनपदों में ओलावृष्टि की संभावना है। राजधानी देहरादून में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तक मौसम की स्थिति यथावत बनी रहेगी। ठंड से अभी फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “सात जनवरी को भी आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुमायूं क्षेत्र में कुछ स्थानों पर और गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व बर्फ पड़ सकती है। मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार के कुछ भागों में कुहासा छाई रहने की संभावना है।”

आठ जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं वर्षा और बर्फ पड़ने की संभावना है। अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरिद्वार में कोहरा रहेगा, जबकि नौ से दस जनवरी को बादल छाने और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।चमोली जिले में हेमकुंड, औली और गोरसो बुग्याल में बर्फबारी जारी है। जोशीमठ और गोपेश्वर में सुबह के समय हल्की बारिश हुई व आसमान में बादल छाए हुये हैं। औली में पर्यटकों ने हिमपात का जमकर लुत्फ उठाया। उत्तरकाशी जिले में शनिवार को भटवाड़ी, रैथल, धराली, हर्षिल, यमुनोत्री के खरसाली, मोरी के दर्जनों गांव में अच्छी बर्फबारी हुई।