उत्तराखंड में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। इससे धीरे-धीरे सर्दी में भी इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव होगा। मैदानी इलाकों में बारिश होगी और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है।
मंगलवार की सुबह से पर्वतीय जनपदों में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ आदि में बादल छाए रहे। वहीं, मैदानी क्षेत्र में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुड़की में सुबह कोहरे के बाद धूप निकल गई। हालांकि यहां भी आसमान में हल्के बादल हैं। वहीं, कोटद्वार में सुबह के समय हल्की बारिश हुई। इससे सर्दी बढ़ गई।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दून, मसूरी समेत मैदानी जिलों में बारिश हो सकती है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व ऊंचे पहाड़ों में हिमपात हो होने की संभावना है।
मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ों में पारा तीन से चार डिग्री व मैदानों में दो से तीन डिग्री गिर सकता है। विशेषकर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा हर्षिल, औली, गोमुख एवं कुमाऊं की ऊंची चोटियों पर बारिश के साथ हिमपात हो सकता है।
मसूरी व नैनीताल में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। इस दौरान दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।