देहरादून। राजधानी देहरादून में अचानक बदले मौसम ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है। देहरादून सहित आसपस के क्षेत्रों में गुरुवार देर रात से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। कुछ क्षेत्रों में आज तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग ने दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। चमक के साथ कुछ क्षेत्रों में तेज बौछारें भी गिर सकती हैं। देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो पांच अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।