उत्तराखण्ड में मौसम ने बदला रूख, छाए बादल

0
796
weather alert in state
Weather

देहरादून। देहरादून सहित प्रदेश भर में मंगलवार सुबह से आकाश में आशिंक बादल छाए हैं, उच्च क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई तो मौदानी इलाकों में कम धूप निकली। हालांकि उमस भरी गर्मी से लोग परेशान नजर आए।
मौसम विभाग की मानें तो आसमान में आंशिक बादल बने रहेंगे, जबकि गुरुवार से बारिश की संभावना है। पिछले कई दिनों से तेज धूप से परेशान लोगों को मंगलवार सुबह से बादलों के कारण थोड़ी राहत महसूस हुई। मंगलवार को देहरादून का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व हवा 11 प्रतिकिलो मीटर की गति से चल रही है, जबकि नमी 44 प्रतिशन बनी हुई है। उधर पूरे उत्तराखण्ड का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। पिथौरागढ़ में सोमवार रात जोरदार बारिश हुई। साथ ही बद्रीनाथ में बारिश हुई तो चमोली में तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। केदारनाथ में भी हल्की बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया है। मंगलवार सुबह कुमाऊं के अधिकांश जिलों में भी बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 जून को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की संभावना है। वैसे तो प्रदेश में बुधवार से बारिश की बौछारे अलग-अलग स्थानों पर पड़ सकती है।