उत्तराखंड में मौसम ने बदले तेवर, पहाड़ों में बर्फ, मैदान में बरसात

0
636
उत्तराखंड
देहरादून, उत्तराखंड में 24 घंटे की मामूली राहत के बाद रविवार को मौसम ने फिर करवट बदली। मैदानी इलाकों में दोपहरबाद ओले गरने के साथ तेज बरसात शुरू हो गई। ऊंची चोटियों में मौसम खराब हो गया। वहां बर्फ गिर रही है।
राजधानी देहरादून में मौसम दोपहर बाद खराब हुआ। दो बजे के बाद गरज के बरसात शुरू हुई और रुक-रुक कर ओले भी गिरे। आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। नई टिहरी में बरसात के आसार हैं। आसमान में बादल गरज रहे हैं। पौड़ी मे तेज ओलावृष्टि ठंड और बढ़ गई है। चमोली में दोपहर तक जमकर बारिश हुई है। दोपहर बाद मौसम खुला है। ऋषिकेश में भी बरसात हुई है। हल्द्वानी में अपराह्न तीन बजे तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हुई है।
राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है।  पूर्वाह्न 10 बजे से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, तुंगनाथ घाटी के साथ अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की वजह से निचले क्षेत्रों के पारे में गिरावट आई है।
उत्तरकाशी में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। गंगोत्री धाम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की सूचना है।  कुमाऊं के कई हिस्सों में भारी ओलावृष्टि हुई है।मौसम केंद्र के रविवार के बुलेटिन में बरसात और तेज बर्फबारी का अनुमान पहले ही जताया जा चुका है।