उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से मौसम हुआ सर्द

0
656
देहरादून, देवभूमि उत्तराखंड में गुरुवार रात तेज हवाओं साथ शुरू हुई बारिश और बर्फबारी ने मौमस को फिर सर्द कर दिया। इस वजह से न्यूनतम तापमान गिर गया है। देहरादून और मसूरी में भी रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक रुक-रुक कर होती रही। शुक्रवार को चमोली और रुद्रप्रयाग की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। कुछ इलाकों में आंधी चलने का अनुमान है। मौसम केंद्र के बुलेटिन में कहा गया है कि अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में ओले गिरने का अनुमान है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि अगले दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
जिला मुख्यालयों भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर बर्फ गिरी है। इस वजह से ठंड बढ़ गई है। राज्य के श्रीनगर में बारिश जारी है। पौड़ी में देर रात बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई।
नैनीताल में भी बारिश हो रही है। हालांकि कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उत्तरकाशी जिले में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। हल्द्वानी में शुक्रवार तड़के चार बजे मौसम ने मिजाज बदला। रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। ऋषिकेश में आधी रात बाद दो बजे बादलों की गरज के साथ बारिश शुरू हुई। हालांकि सुबह कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ।
अल्मोड़ा जिला बेहद सर्द हो गया है। तड़के से बारिश हो रही है। लोग घरों में दुबके हुए हैं। नई टिहरी में बारिश के बीच शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। चंपावत में आधीरात से बारिश हो रही है। राज्य के चमोली जिले में तड़के और कोटद्वार में रात से मौसम ने मिजाज बदला। दोनों जगह बारिश हो रही है। नैनीताल में हिमपात हुआ है।
नैना पीक सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछनी शुरू हो गई है। हरिद्वार में रात एक बजे से सुबह सात बजे तक बारिश हुई है। आसमान में अब भी बादल छाए हुए हैं। महाशिवरात्रि पर सार्वजनिक अवकाश होने से लोग घरों में दुबके हुए हैं।
धनोल्टी, हेमकुंड सहित चार धामों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। नैनीताल शहर और ऊंची चोटियों पर इस सीजन में आठवीं बार बर्फबारी हुई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चौखुटिया, लोहाघाट, काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर, बागेश्वर, जसपुर, भीमताल, किच्छा, रानीखेत, मुनस्यारी, पंतनगर, रामनगर सहित कुमाऊं के लगभग सभी इलाकों में रात से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है। शुक्रवार सुबह करीब 630 बजे टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से बेलखेत और स्वांला के पास आवागमन रुक गया है।