उत्तराखंड में 8 सितम्बर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज भी राज्य में तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। 8 सितम्बर के बाद भी बारिश का प्रभाव राज्य में बना रहेगा।
सोमवार सुबह देहरादून सहित अन्य इलाकों में सूर्यदेव कुछ देर के लिए निकले। हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश भी हुई। दोपहर बाद से बादलों की ओट में आकाश पूरी तरह घिरा हुआ है। आज और कल राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
राज्य में आज के लिए देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है।
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 8 सितम्बर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।