उत्तराखण्ड में 25 तक मौसम रहेगा साफ

0
1136
Weather, Uttarakhand
Weather

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आज से 25 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। वही रज्य के उच्चाई वाले क्षेत्रो में भी मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखण्ड में रविवार से चार दिनों तक आकश साफ रहेगा। जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। वहीं गढवाल के चार धाम वालों स्थाना यमुनोत्र, गंगोत्री और बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भी मौसम सामान्य बने की उम्मीद है।
राजधानी देहरादून सहित राज्य भर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला। कभी हल्की बारिश तो कभी चटक धूप निकल रही थी। जिससे तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला। रविवार से मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल तक मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में तापमान में बढ़त होगी। रविवार को देहरादून का अधिकत्तम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने को आसार है।