विवाह के जश्न में सौदेबाजी का खलल

0
729

टेंट के तय किराए से अधिक की रकम वसूलने का विरोध करने पर टेंट स्वामी ने कुछ लोगों की मदद से दूल्हे के पिता को बुरी तरह पीट दिया। आरोप है कि हमलावर दुल्हन के जेवरात भी लूटकर ले गए। पीड़ित ने इसकी तहरीर पुलिस को सौंपकर न्याय की गुहार की है।

पीलीभीत रोड ,साल बोझी नंबर तीन, के श्याम लाल ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि उसके पुत्र का विवाह था। जिसमें टेंट, डीजे और लाईट की व्यवस्था एक टेंट हाऊस से की गई थी। जिसका किराया नौ हजार रुपये तय था। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को टेंट हाऊस स्वामी अपने कर्मचारियों व सात अन्य लोगों को साथ लेकर उसके घर में घुस आए।

टेंट स्वामी ने किराए के पंद्रह हजार रुपये और देने को कहा। इस पर एतराज जताने पर उन लोगों ने मारपीट कर दी। जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वह पुत्रवधु के नाक व कान के करीब 22 हजार मूल्य के सोने के आभूषण लूटकर धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।