रुद्रपुर, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर है कि उनके शहर में त्रिकोणीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन आठ मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट में भारत के अलावा बंग्लादेश और नेपाल की टीमें शिरकत करेंगी। इस तरह की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला शहर के गांधी पार्क में पहली बार आयोजित हो रही है, कुमाऊं कप के रूप में यह श्रृंखला होगी।
डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के जनरल सेकेट्री हारुन रशीद ने बताया कि, “रुद्रपुर शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय आयोजन शत प्रतिशत यहां के निशक्तजनों के लिए प्रेरणाश्रोत साबित होगा। उन्हें भी क्रिकेट में दिलचस्पी होगी तो वे भी कभी अंतर्राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि का आंकलन उनके खेल पर ही निर्भर होगा।”
रशीद ने बताया कि यह क्रिकेट बिल्कुल अलग और हैरतंगेज है। इस अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में ऐसे खिलाड़ी नजर आएंगे जिनका शरीर 80 फीसदी तक निशक्त है, जो बिना व्हीलचेयर के एक कदम भी नहीं चल सकते। ऐसे खिलाड़ी यहां के निशक्तों के लिए वरदान की तरह साबित होंगे। यह निशक्त खिलाड़ी जब फिल्डिंग के दौरान चौका रोकने के लिए डाइव लगाते हैं तो खेल प्रेमियों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। यह वही क्रिकेट है जो आईपीएल चैम्पियन ट्राफियों की तरह खेली जाती है। लिहाजा यह व्हीलचेयर क्रिकेट खेल प्रेमियों को आईपीएल से भी ज्यादा मजा देगी।