निर्देशन को लेकर ‘दबंग 3’ का मामला फिर उलझा

0
729

48 घंटे से भी कम वक्त में सलमान खान के साथ बनने जा रही दबंग की तीसरी कड़ी के निर्देशक का मामला फिर से उलझ गया। दो दिन पहले इस ‘दबंग 3’ का निर्देशन करने की खबर की पुष्टि करने के बाद निर्देशक शब्बीर खान ने यू-टर्न लेते हुए कह दिया कि उनको कभी भी इस फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला है।दो दिन पहले खुद शब्बीर खान ने कहा था कि वे ‘दबंग 3’ बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने 48 घंटे पहले यहां तक कहा था कि फिल्म 2018 में बनकर रिलीज होगी।

इस शुक्रवार को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ का निर्देशन करने वाले शब्बीर खान द्वारा ‘दबंग 3’ का निर्देशन करने की खबर बाहर आने के बाद सबसे पहले फिल्म के निर्माता और सलमान के भाई अरबाज खान सामने आए और उन्होंने इस पूरी खबर को झूठा करार देते हुए कहा कि शब्बीर खान से ‘दबंग 3’ को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई।

उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि शब्बीर ने इसे लेकर झूठी खबर क्यों फैलाई। अरबाज के बाद शब्बीर खान की प्रतिक्रिया भी आई, जिसमें पहले झूठ को झूठ बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘दबंग 3’ का प्रस्ताव उनको कभी नहीं मिला। उन्होंने फिल्म की टीम को गुडलक कहा और अपनी बात खत्म कर दी।

शब्बीर खान से पहले ‘दबंग 3’ के निर्देशन के लिए प्रभुदेवा का नाम सामने था, लेकिन कहा जा रहा है कि प्रभुदेवा के साथ अरबाज की पटरी न जम पाने की वजह से अभी उनका नाम लटका हुआ है। सलमान खान खुद ये कह चुके हैं कि ‘दबंग 2’ का निर्देशन करने वाले अरबाज खान तीसरी कड़ी का निर्देशन नहीं करेंगे।