पत्नी ने रचा पति की हत्या और बेटी का अपहरण

0
1068
बुधवार सुबह, काशीपुर से सटे ग्राम पसियापुरा में पांच हथियार बंद बदमाश घर में घुसे। परिवार के लोगों को बंधक बनाकर 15 लाख रुपये की लूट को अंजाम देते हुए, घर के मालिक पृथ्वी सिंह की हत्या करने के साथ,  एक नाबालिक युवती का अपहरण कर फरार हो गये। इस पूरी घटना से पूरा क्षेत्र दहल उठा और पुलिस के हाथ पैर फूल गये। पुलिस घटना के बाद जांच में जुट गयी जहां पुलिस के सामने आयी हकीकत ने सभी को चौंका कर रख दिया है। पूरी वारदात की मास्टर माइण्ड कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी सिंह की ही पत्नी ही निकली, जिसने बेटी के प्रेमी के साथ पुरा चक्रव्यू रचा और खुद पुलिस को गुमराह करती रही।
जिस पति के साथ सात जन्मों का रिश्ता निभाने के लिए रस्मे अदा की चन्द रुपयों के खातिर उसी पति की हत्या करवा दी यही नहीं जिस बेटी को जन्म दिया उसी के प्रेमी के साथ मिलकर पुरा चक्रव्यू रचा और बेटी का भी सौदा कर डाला। जी हां, ये पुरा खेल किया मृतक पृथ्वी सिंह की पत्नी रेनू ने जिसने मंगलवार की रात को एक सनसनीखेज घटना को बंया करते हुए पुलिस के भी होश उडा दिये थे।

रेनू के अनुसार पृथ्वी सिंह करीब ढाई साल से विकासनगर के फासियापुरा में मकान बनाकर रह रहा थे। मंगलवार की आधी रात के बाद करीब एक बजे हथियारों से लैस पांच बदमाश बांस की सीढ़ी के जरिये मकान की छत पर चढ़े और बदमाशों ने पृथ्व सिंह, उनकी पत्नी रेनू और 17 वर्षीय बेटी के हाथ पांव बांध दिए। इसके बाद करीब 15 लाख रुपये लूट लिए। साथ ही पृथ्वी सिंह को बुरी तरह पीट डाला, विरोध करने पर बदमाशों ने कपड़े को रस्सी बनाकर पृथ्वी का गला घोंटकर हत्या कर दी। साथ ही किशोरी को अपने साथ जबरन ले गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह रेनू ने बंधक से मुक्त होकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। रेनू ने बताया कि दो दिन पहले उसके पति ने गांव में नौ बीघा जमीन बेची थी। इसके 15 लाख रुपये घर में रखे थे।

पुरी वारदात का तानाबाना तक खुला जब पुलिस को लगातार ही रेनू बयान बदल कर देती रही, पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने शक्ति से पूछताछ शुरु की तो रेनू ने हकीकत उगलना शुरु कर दिया। खुलासे के बाद पुलिस ने रुपये तो बरामद कर लिये मगर बेटी और उसका प्रेमी और सहयोगी अभी भी फरार है।