जंगली जानवरों के आंतक से किसान परेशान

0
1873

ऋषिकेश,  न्याय पंचायत के ग्राम सभा खदरी में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा शीघ्र ही फसल सुरक्षा के लिए कदम न उठाये गये तो ग्रामीण किसान जनांदोलन को अग्रसर होंगे। साथ ही वन विभाग से फसल सुरक्षा सहित क्षतिग्रस्त फसल के मुवावजे की माँग की है।

नदियों में आयी भीषण बाढ़ के कारण जंगली जानवर खेतों की ओर रुख कर रहे हैं। एक ओर हाथियों ने लक्कड़घाट में सुनीता देवी,लक्ष्मी प्रसाद और सुरेन्द्र चौधरी,कर्म वीर सिंह की गन्ने की फसल रौंद डाली,वही दूसरी ओर खदरी में हाथी ने राकेश रयाल का मेनगेट तोड़ते हुए खादर की तरफ हो लिया फिर उसने रूम सिंह की धान की फसल रौंद डाली।

जंगली सुवरों ने विनोद जुगलान,धर्म पाल भट्ट,विमला देवी रयाल के खेतों को निशाना बना कर खोद डाला।स्थानीय लघु सीमान्त किसान और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जुगलान ने बताया कि वन विभाग को जंगली जानवरों के उत्पात की खबर पर भी वनकर्मी बहाने बनाते रहे लेकिन कोई भी रात को गश्त पर नहीं आरहा है।

कावड़ यात्रा के चलते वन विभाग स्टाफ की कमी का रोना रो रहा है। जबकि किसानों के भरण पोषण का एकमात्र साधन फसल जँगली जानवर नष्ट कर रहे हैं। वन विभाग की ओर से खुदान की जा रही हाथी खाई का कार्य भी बर्षात के कारण सप्ताहभर से बन्द पड़ा हुआ है।