हरिद्वार की पॉश कॉलोनी में की जंगली हाथी ने चहल कदमी

    0
    328
    हरिद्वार

    हरिद्वार की पॉश बिल्केश्वर कॉलोनी में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अभी कुछ दिन पहले इसी कॉलोनी में गुलदार का वीडियो वायरल था। इसके बाद आज जंगली हाथी के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

    बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है। आज एक हाथी जंगल से निकलकर कॉलोनी में घुस आया और सड़कों पर घूमता रहा। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। कुछ देर कॉलोनी में घूमने के बाद हाथी जंगल में चला गया।

    बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी के आने का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी कॉलोनी में कई बार हाथी या गुलदार आ चुके हैं। लोगों का लाखों का नुकसान भी कर चुके हैं। वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के दावे करता है, लेकिन जंगली जानवर वन विभाग के दावों की लगातार पोल खोलते रहते हैं।