जगंली हाथी ने खदरी में फिर रौंदी धान की फसल 

0
452
ऋषिकेश, श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ अंतर्गत खादर जगंली हाथी के एक बार फिर से खेतों में धावा बोलने से किसान सकते में हैं। वन प्रभाग देहरादून के ऋषिकेश वन क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा खदरी के खादर क्षेत्र में फसल सुरक्षा को किये गये विशेष प्रबन्धों को धता बताते हुए बीती रात जंगली हाथी ने खाई को पैर से भरकर आधी रात को ऊषा देवी,राजेश और कृषक पन्ना लाल के खेत पर धावा बोल दिया। इससे लगभग एक एकड़ भूमि पर खड़ी फसल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। स्थानीय निवासी सोहनलाल ने बताया कि वन्यजीवों के फसल रौंदे जाने के भय से स्थानीय कृषक आधी रात तक खेतों में डटे हुए थे।
लेकिन हल्की बूंदाबादी होने के कारण किसान अपने घरों को लौट आये उसके पश्चात जंगली हाथी ने खेतों में जमकर उत्पात मचाया। सोहन लाल का कहना है कि, “जंगली हाथी के फसल रौंदे जाने से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून के आदेशों पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश आरपीएस नेगी लगातार प्रयास कर रहे हैं जिससे अन्य वन्यजीवों की आमद पूर्णरूप से रुक गयी थी। लेकिन यह हाथी शातिर किस्म का है। इसे गांव के गली-मोहल्ले से लेकर खेतों की पूरी जानकारी हो गयी है। हर बार नया रास्ता बनाकर एक ही खेत में दाखिल हो रहा है। जिस खेत में टस्कर ने बीती रात धावा बोला है उसी खेत को लगातार तीसरी बार निशाना बनाया गया है। अब इस टस्कर को रोकने का एक ही उपाय है कि इसे ट्रेंकुलाइज कर कहीं घने जंगल में स्थानांतरित किया जाये या फिर खेतों की सीमा पर अधिक संख्या में एंटी वाइल्ड लाइफ डिस एमिनेटर उपकरण लगाए जाएं।