एक बार फिर भेल क्षेत्र में हुई टस्कर हाथी की धमक

0
764

हरिद्वार। भेल क्षेत्र में दो लोगों को मौत के घाट उतारने व दर्जनभर लोगों को घायल करने वाले टस्कर हाथी की धमक एक बार फिर से भेल क्षेत्र में सुनाई देने लगी है। टस्कर के पुनः भेल क्षेत्र में आने से लोगों में भय का माहौल है। भेल प्रशासन व वन विभाग ने लोगों से टस्कर के आने पर सतर्कता बरतने की अपील की है। फिलहाल हाथी की लोकेशन भेल अस्पताल के आसपास बतायी जा रही है।
विदित हो कि जनवरी माह में टस्कर हाथी ने भेल क्षेत्र से सटी टिबड़ी कालोनी में दो लोगों को कुचलकर मार दिया था। इतना ही नहीं लोगों पर हमला कर करीब दर्जनभर लोगों को टस्कर ने घायल भी कर दिया था। लोगों पर आए दिन होने वाले हमलों व दो लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर हाथी को पकड़ने की मांग की थी। जिस पर वन विभाग ने कडी मशक्कत के बाद हाथी को पकड़ने में कामयाबी पाई थी। वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी को पकड़कर उसके गले में कॉलर लगाकर लालढ़ाग वन क्षेत्र में छोड़ दिया था, जो कि भेल क्षेत्र से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है। चार माह बाद टस्कर ने पुनः भेल क्षेत्र का रुख कर लिया है। बीते रोज टस्कर की लोकेशन भेल क्षेत्र स्थित सुरेश्वरी देवी मंदिर क्षेत्र में मिली थी। बुधवार को हाथी की लोकेशन भेल अस्पताल के पास मिली। भेल क्षेत्र में पुनः टस्कर के आने से लोगों फिर से भय का माहौल है। टस्कर के आने की सूचना के बाद से लोग डरे सीमे हैं। वहीं भेल प्रशासन व वन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वन विभाग टस्कर की लोकेशन पर नजर रखे हुए हैं।