राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर दो हाथी पहुंचे रेलवे स्टेशन

0
459
राजाजी
आबादी वाले क्षेत्रों में इन दिनों जंगली हाथियों व गुलादारों की दस्तक वन महकमे के लिए चुनौती बनी हुई है। बीती देर रात तीन बजे राजा जी राष्ट्रीय पार्क के जंगल से निकल कर दो विशालकाय हाथी रेलवे स्टेशन तक पहुंच गए। ये हाथी काफी देर तक प्लेटफार्म और रेलवे ट्रेक पर घूमते रहे। घटना की सूचना मिलते ही वन महकमे में हड़कम्प मच गया। हरिद्वार वन प्रभाग व राजाजी पार्क कर्मियों ने मुश्किल से हाथियों को जंगल में खदेड़ा। देर रात होने के चलते प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा हुआ था इसलिए कोई दुर्घटना नहीं हुई। कुछ दिनों पूर्व लालजी वाला टापू पर भी हाथी के आने से हड़कम्प मच गया था।
राजाजी पार्क के रेंज अधिकारी विजय सैनी ने बताया कि सूचना मिलते ही हाथियों को रेस्क्यू किया गया। सघन वन छेत्र होने के चलते ही अक्सर आबादी में वन्यजीव आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टीम तैनात कर दी गयी है।
हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि ये हाथी संभवतः मोतीचूर रेंज से रेलवे सुरंग मेंं होकर काशीपुरा होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे होंगे। संयुक्त अभियान चला कर इन हाथियों को जंगल में खदेड़ा गया। उन्होंने बताया कि गुलदार भी लगातार क्षेत्र में दस्तक दे रहा है। पिंजरों के साथ ही कई टीमें हर वक्त निगरानी में लगी हैं।