देहरादून, उत्तराखंड में भी पूरे देश की भांति चुनावी बिगुल बज चुका है। लोकसभा चुनाव 2019 के कार्यक्रमों के अनुार उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मानना है कि, चुनाव के लिए माहौल अनुकूल है और पूरा वातावरण मोदीमय हो चुका है। सोमवार को सचिवालय उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से पूछे जाने पर स्पष्ट रूप से कहा कि हम उत्तराखंड की पांचों सीटें जनता के आशीर्वाद से प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों के लिए अभूतपूर्व काम किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय स्वाभिमान भी एक बड़ा विषय होगा जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है और नेतृत्व विहीन है जिसका लाभ भी पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ हैं और जनता जनार्दन के आशीर्वाद पर ही हम उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें पुनः जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः सत्तासीन करेंगे।