मदिरा प्रेमियों के लिए त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा,अब नुक्कड़ के दुकान में मिलेगी शराब

0
1232

देहरादून, पर्वतीय राज्य उत्तराखंड जहां अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है वही यहां के लोगों के लिए एक मजाकिया कहावत भी बहुत प्रचलित है जो यहां के युवाओं और बुजुर्गों पर कही जाती है, यह कहावत है “सूरज अस्त उत्तराखंड मस्त।”

अब इसी स्लोगन को त्रिवेंद्र सरकार आमदनी का जरिया बनाकर राज्य की शराब नीति पर संशोधन की मोहर लगाकर कुछ तूफानी करने जा रही है। आबकारी नीति में ताजा संशोधन को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, अब विदेशी शराब और वाइन मोहल्ले की परचून की दुकान में भी उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि दुकानदार का सालाना टर्नओवर 50 लाख हो और वह लाइसेंस फीस के एवज में 5 लाख जमा करा सके, आने वाले दिनों में मदिरा प्रेमियों को रोजमर्रा के साजो सामान के साथ-साथ शराब की बोतल भी नुक्कड़ की दुकान से आसानी से मिल जाएगी।

इसके पीछे सरकार का तर्क के राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर इस से रोक लगेगी, राज्य कैबिनेट की बैठक में इस आबकारी नीति में संशोधन को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश होने के चलते यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में उनको जरूरत के मुताबिक शराब भी मिलेगी तो राजस्व के साथ-साथ राज्य में पर्यटन को भी नई दिशा मिल पाएगी, अब देखना यह है कि राज्य की जनता त्रिवेंद्र सरकार के इस कदम को किस तरह लेती है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में शराब ठेकों पर महिलाओं ने जमकर बवाल काटा था अब ठेकों से निकलकर शराब परचून की दुकान में आ रही है तो क्या रंग दिखाएगी?