ट्रेन के आगे कूदी महिला

0
659

एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। साथ ही आसपास पूछताछ कर शव की शिनाख्त की, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हुई, पुलिस युवती की शिनाख्त में जुटी है।

रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 55306 रोजाना की तरह आज सुबह भी रामनगर से काशीपुर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामनगर रोड स्थित, अनन्या होटल के पास झाड़ियों में एक युवती काफी देर से बैठी थी। जैसे ही ट्रेन वहा से गुजरी युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे युवती का सिर कटने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास पूछताछ की, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। युवती की उम्र करीब 22 वर्ष है। युवती ने शूट पहना हुआ है। साथ ही पैरों में फूलदार गुलाबी रंग की चप्पल पहन रखी थी। पुलिस युवती के शव की शिनाख्त में जुटी है। स्टेशन मास्टर मदन पाल ने बताया की ट्रेन संख्या 55306 का काशीपुर पहुंचने का समय 7:35 बजे का है, लेकिन आज ट्रेन करीब 25 मिनट देर से आई थी।