महिला कांस्टेबल सहित अन्य लोगो संग धोखाधड़ी

0
733

रुद्रपुर, लाईफ न्यूट्रिसियन कारोबार के नाम पर लाखो रुपये इन्वेस्ट करने के बाद पीड़ित महिला कांस्टेबल सहित ट्रांजिट केम्प युवक ने दंपत्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस व एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर लाखो की ठगी का आरोप लगाया है।

कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार पुलिस लाइन रुद्रपुर के डे केयर सेंटर में तैनात महिला हेड कांस्टेबल कुआसा शर्मा ने बताया कि, “अप्रैल 2018 में वह रुद्रपुर के वेशाली कालोनी में रहने वाली दंपति शिल्पी पाल मिश्रा व उनके पति पुनीत मिश्रा के संपर्क में आये थे इस दौरान दोनों ने उन्हें बताया कि वो हर्बल लाइफ न्यूट्रिशियन का बिजनेश करते है ओर उसके उत्पाद खरीदने से बचत होती है, साथ ही लोगो को जोड़ने से मोटा मुनाफा भी होता है। जिसके बाद उसके द्वारा उनसे हर्बल के उत्पाद खरीदने शुरु कर दिए। एक माह के बाद उनके द्वारा कारोबार में हिस्सेदार बनने का ऑफर दिया गया लेकिन उसने हिस्सेदार बनने से मना कर दिया। लेकिन जब उनके द्वारा इन्वेस्ट की बात कह कर मोटे मुनाफे की बात कही साथ ही कुछ महीनों में उनकी रकम लौटने की भी बात की गई। महिला हेड कांस्टेबल कुआसा शर्मा द्वारा एक लाख रुपये हर्बल न्यूट्रिशियन के कारोबार में लगा दिया गया लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया दोनों लोगो द्वारा पैसा लौटने से साफ इंकार कर दिया गया।” जिसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

वही ट्रांजिट केम्प भी इस ठगी का शिकार हुआ है अभिजीत।अभिजीत के मुताबिक दोनों शिल्पी पाल मिश्रा और उसका पति पुनीत मिश्रा द्वारा पहले तो दिल्ली,बरेली व अब रुद्रपुर के लोगो को हर्बल लाइफ न्यूट्रिशियन के नाम पर ठग रहे है । उनके द्वारा ढाई लाख रुपये लगाया गया लेकिन सारे पैसे का दोनों के द्वारा गोलमाल कर दिया गया है। पैसे मांगने पर उल्टा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है, “कुछ दिन पहले मेरे पर आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा उक्त महिला से बलात्कार करने की कोशिश की गई। अभिजीत ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।”

वही मामले में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने दोनों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए जाच करने के निर्देश दिए है।