महिला ने 108 में दिया नवजात बच्ची को जन्म

0
661

(ऋषिकेश) आपातकालीन सेवा 108 में एक महिला ने नवजात कन्या को दिया जन्म दिया। ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत आपातकालीन सेवा 108 को सुबह 7:00 बजे सूचना मिली की जनपद देहरादून के डोईवाला ब्लॉक के इठारना गांव निवासी मुकेश की पत्नी 28 वर्षीय रुकमा देवी जोकि गर्भवती थी। सड़क के किनारे अस्पताल जाने के लिए किसी वाहन की प्रतीक्षा में खड़ी थी।

सूचना पर आपातकालीन सेवा 108 मौके पर पहुंची और उसे लेकर वह जब ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय आ रही थी ,कि रुकमा देवी ने 108 में ही एक नवजात बच्ची को जन्म दे दिया। जिस की किलकारियां सुनकर 108 में रुकमा देवी के साथ आ रहे उसके परिजन खुशी से झूम उठे, जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । जहां जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल हैं। रुकमा के पति मुकेश ने बताया कि आपातकालीन सेवा 108 ना होती तो ,आज वह परेशानी में पड़ जाते जिन्होंने 108 के चालक का हार्दिक धन्यवाद दिया है।