सड़क के अभाव में रास्ते में गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म: चमोली जिले की उर्गम घाटी की है घटना

0
934

(गोपेश्वर)। चमोली जिले के दुरस्थ उर्गम घाटी से प्रसव के लिये जोशीमठ सामुदायिक चिकित्सालय लायी जा रही एक गर्भवती महिला ने सडक टूटने के कारण वाहन न मिलने से उसने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
रविवार को उर्गम घाटी के देवग्राम की प्रेम प्रकाश की पत्नी को अपराह्न बाद प्रसव के लिये जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। मगर वर्षा के कारण उर्गम घाटी में सडक जगह पर टूटी है, जैसे ही महिला को पैदल देवग्राम से तीन-चार किमी दूर ल्यारी गांव तक लाया गया उसे तेज प्रसव पीडा शुरू हो गई, और महिला ने रास्ते मे ही बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव के बाद परिजनों को जच्चा बच्चा दोनों को अपने घर देवग्राम वापस ले गये है। फिलहाल मां और शिशु दोनो स्वस्थ हैं।
चमोली में बीते दिनो से वर्षा और भूस्खलन से 20 से अधिक ग्रामीण सडकें बाधित हैं जिनमें उर्गम घाटी की सडक भी है। लोगों को जिनमें विशेष कर बीमार व गर्भवती महिलाओं को खासी मुसीबत का सामना करना पड रहा है।