शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, महिला की मौत

0
547
झील
Representative Image
ऋषिकेश,  थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में बुधवार की देर रात मराल गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर ऋषिकेश लौट रहे लोगों की इंडिगो कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।
लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार बुधवार की देर रात 14 बीघा मुनी की रेती से विनोद कुमार,  टिहरी गढ़वाल के मराल गांव में आयोजित एक शादी समारोह में अपने परिवार के साथ गया था। वहां से लगभग 8:30 बजे इंडिगो कार (यूके जीर0 4 टी ए 20 19) से जब वह लौट रहा था तो अचानक कार नीलकंठ मोटर मार्ग पर खैर खाल से एक किलोमीटर आगे गरुड़ चट्टी में कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। इसकी सूचना पर पहुंचे राहत दल ने सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला लेकिन तब तक उस में सवार मुनि की रेती निवासी विनोद कुमार की पत्नी गीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
हादसे में विनोद कुमार पुत्र जयप्रकाश, कुमारी इंद्रेश पुत्री हीरालाल कुमारी, काजल पुत्री विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के पुलिस ने उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है जबकि पुलिस ने मृतक गीता देवी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।