महिला फेसबुक फ्रेंड ने लगाया 2.65 लाख का चूना

0
737

देहरादून। थाना नेहरु कोलोनी क्षेत्र के एक व्यक्ति को विदेशी महिला फेसबुक फ्रेंड द्वारा दो लाख रुपये का चूना लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के अधार पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दिया है।
इस संबंध में पीड़ित मीन बहादुर पुत्र गोरख बहादुर निवासी गोविंद नगर, रेस कोर्स देहरादून ने थाना नेहरु कॉलोनी में बुधवार को लिखित तहरीर दी। तहरीर में उसने बताया की फेसबुक के माध्यम से पामेला नाम की एक महिला से उसकी दोस्ती हुई थी। पामेला ने भारत घूमने आने की बात कहते हुए बताया कि वह भारत आ रही है। मीन बहादुर ने बताया बीते माह 29 सितम्बर को एक रुपाली नाम की महिला का फोन उसके पास आया। रूपाली ने बताया कि वह मुंबई हवाई अड्डे में कस्टम ऑफिसर है तथा उनकी मित्र पामेला उनकी कस्टडी में है, पमेला पांच करोड़ का ड्राफ्ट अपने साथ लेकर आई है, लेकिन उसने पैसों पर टैक्स जमा नहीं किया है। उसके बाद रुपाली ने उसकी बात पामेला से कराई तथा पामेला ने मीन बहादुर टैक्स की रकम जमा करने तथा बाद में रकम को उनके खाते में वापस कर देने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि यदि रकम उनके द्वारा जमा नहीं की गई तो कस्टम विभाग द्वारा उसे जेल भेज दिया जाएगा। दोनों महिलों की बातों में आकर मीन बहादुर ने उनके बताए गए बैंक खातों में अलग-अलग तिथियों में लगभग दो लाख 65 हजार रुपये डाल दिए।
उसके बाद पामेला से फोन पर संपर्क कर पैसे वापस मांगने पर उनके पास पामेला ने एक बैंक ईमेल भेजा। जिसके अनुसार आरबीआई द्वारा पैसे प्राप्त होने संबंधी सूचना दी गई। मीन बहादुर ने जब आरबीआई की देहरादून शाखा से पता किया तो उसे पता चला की ईमेल फर्जी है। जिस पर उसे पामेला तथा फर्जी महिला कस्टम अधिकारी रूपाली द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने का अहसास हुआ। लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में पुलिस ने पामेला व रूपाली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।