गायिका ने पूर्व आईएएस अधिकारी के खिलाफ की शिकायत, जांच के आदेश

0
988
महाराष्ट्र में रहने वाली उत्तराखंड मूल की एक महिला गायिका ने नैनीताल जनपद के रहने वाले एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ई-मेल के जरिए महिला गायिका ने पुलिस मुख्यालय में शिकायत की है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि महिला ने बुधवार को ईमेल के जरिये शिकायत की थी। शिकायत फेसबुक के जरिये भेजे गये संदेशों को लेकर है। आज बृहस्पतिवार को उन्होंने मामले की जांच नैनीताल के एसएसपी को भेज दी है। उनसे महिला पुलिस अधिकारी से आरोपों की जांच करने को कहा गया है। भवाली की सीओ अनुषा बडोला जांच कर सकती हैं।