ऑल वेदर रोड पर लगने वाले जाम ने ली प्रसूता की जान

0
533

ऋषिकेश, चार धाम यात्रा मार्ग पर बनने वाला ऑल वेदर रोड का सपना कब पूरा होगा पता नहीं पर इतना जरूर है कि ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है। यही कारण रहा कि श्रीनगर बेस अस्पताल में प्रसव के बाद हालत बिगड़ने पर रेफर एक महिला को लेकर ऋषिकेश लेकर आ रही एंबुलेंस तोता घाटी और शिवपुरी में लगे जाम में घंटों फंसी रही।

महिला को लेकर जब एंबुलेंस ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय पहुंची तो चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि रविवार को बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक महिला का प्रसव हुआ, अधिक रक्त स्राव होने पर चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

एंबुलेंस श्रीनगर से ऋषिकेश के रास्ते में तोता घाटी में लगे जाम में फंसी रही। उसके बाद शिवपुरी में जाम के कारण एंबुलेंस फंस गई, रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया और एक बच्चे को जन्म दिया। मृतिका का नाम छाया भंडारी, पत्नी जोना भंडारी नेपाल निवासी मजदूर है।