घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला 

0
507
गोपेश्वर,  चमोली जिले के दशोली विकासखंड के ग्राम बेमरू की एक महिला को भालू ने तब गंभीर रूप से घायल कर दिया जब वह दोहपर को अपने गांव के पास के ही जंगल में मवेशियों के लिए चारापति लेने के लिए गई थी।
बेमरू की मंजू देवी पत्नी गिरीश सिंह गांव की ही एक अन्य महिला शांति देवी के साथ गांव से लगभग दौ सौ मीटर नीचे घास काटने गयी थी। घास काटते समय मंजू देवी पर भालू ने हमला बोल दिया जिसमें मंजू देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी। साथ की महिला शांति देवी ने बहादूरी दिखाते हुए हो हल्लाकर महिला को भालू के चुंगल से बचाया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनने पर ग्रामीण विक्रम सिंह, रंणजीत नेगी, महेंन्द्र सिंह, विनोद सिंह, सोहन सिंह, राकेश, रमेश घटना स्थल पर पहुंचे। घायल मंजू देवी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलकोटी पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के पश्चात महिला को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के लिए रेफर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ग्राम सभा स्यॅूण की एक महिला ने भालू के हमले में अपनी जान गंवा दी थी और अब क्षेत्र में दो माह के भीतर ये दूसरी घटना है, जिस पर ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग भालू को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।