कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे अल्मोड़ा जनपद के कुंपी गांव मरचूला में घास काटने गई एक महिला पर जंगली जानवर ने हमला कर मौत के घाट के दिया। जंगली जानवर गुलदार है या बाघ, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी मुताबिक मंगलवार को 59 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह जंगल में घास काटने गयी थी। वहां पहले से मौजूद घात लगाए बैठे जंगली जानवर ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।
एसआई बिशन लाल ने बताया कि गुड्डी देवी नाम की एक महिला घर के मवेशियों के लिए जंगल से घास काटने के लिए गयीं। महिला पर बाघ या गुलदार ने हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इधर घटना के बाद लोगों में गहरी नाराजगी है। उन्होंने मरचूला में नेशनल हाईवे 309 में जाम लगा दिया और प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा देते हुए हमलावर बाघ या गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार गिराने की मांग की है।