नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 10 हजार ठगे

0
687

योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी का मामला सामने आया है। महिला से दिल्ली की एक कंस्लटेंसी एजेंसी ने बाबा रामदेव की हरिद्वार स्थित कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए 10 हजार रुपये ले लिए और महिला को हरिद्वार भेज दिया। जब महिला हरिद्वार आई तो वहां कुछ नहीं था। पतजंलि ने भी इस तरह की नौकरी होने से इन्कार कर दिया। बाद में महिला ने पुलिस को शिकायत की।

रानीपुर पुलिस के अनुसार कि कासगंज, अलीगढ़ निवासी रानी मिश्रा को नौकरी की तलाश थी। रानी तलाकशुदा है और उनकी तीन बेटियां हैं। दिल्ली में उन्हें अमित नाम का व्यक्ति मिला जो एमआर बेस्ट जॉब्स नाम की कंपनी चलाता था। अमित ने महिला को हरिद्वार में बाबा रामदेव की कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कही। पैकेजिंग की तनख्वाह 12 हजार से 18 हजार के बीच बताई गई। इस नौकरी को दिलाने के बदले अमित ने महिला से दस हजार रुपये ले लिए और महिला को हरिद्वार की पतंजलि भेज दिया गया, लेकिन यहां इस तरह का कोई भी जॉब होने से पतंजलि ने इन्कार कर दिया। इसके बाद महिला रानीपुर थाने पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि महिला यहां अपनी बेटी के साथ पहुंची, जो हरिद्वार में ही रहती है। रानीपुर थाना प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि चूंकि मामला दिल्ली के शहादरा का है इसलिए मामले की जांच दिल्ली पुलिस करेगी। महिला की कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा कुछ स्थानीय लोगों ने भी महिला की मदद की। मदद के तौर पर भाजपा के युवा नेता दिव्यांग शर्मा ने एसपी सिटी ममता वोहरा को फोन पर महिला से ठगी किए जाने की जानकारी दी। इस पर एसपी सिटी ने पुलिस को तत्काल महिला की मदद करने के आदेश दिए।