महिला नशा तस्कर चरस के साथ गिरफ्तार

0
989

देहरादून, जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप एक अभियुकता गुलशाना को अवैध चरस के साथ घमोलो रोड के पास से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अभियुकता से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि, “औपचारिक रूप से इनके पति ने इनको तलाक दे दिया है, जिस कारण पैसो की तंगी के कारण पैसो के लालच में नशा बेचकर पैसा कमाने लगी।

पुछताछ में बताया कि वह सहारनपुर, मिर्जापुर आदि से सस्ते दाम पर चरस लाकर सहसपुर अौर आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को मोटे दाम में बेचती थी। गुलशाना के पास से एक किलो सौ ग्राम चरस जिसकी कीमत करीब ₹ 1 लाख 10 हजार है पाई गई।

आज अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।।