शराब तस्करी में शामिल महिलाएं गिरफ्तार

0
705
File Photo: Crime

ऋषिकेश। ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को शराब तस्करी के मामले में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों की धर-पकड़ के लिए पुरानी चुंगी तिराहा पर अभियान के दौरान पकड़ा। इसी दौरान पुलिस टीम ने पांच महिलाओं को चेकिंग के लिए रोका तो उसके पास से देशी शराब (60-60-40-46-42) पव्वे बरामद किए गए। अभियुक्ताओं के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार की गई महिलाओं में जाटव पता मायाकुंड- झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश निवासी ममता पत्नी संजय साहनी, चानू पत्नी मनोज दास, बंगाली बस्ती-मायाकुंड निवासी बुधनी पत्नी शंकर साहनी, संतोष पत्नी वीर सिंह, कृष्णा पत्नी स्वर्गीय राजे शामिल है।