पाजेब चोरी करने वाली महिला सीसीटीवी में कैद

0
786

विकासनगर। रविवार को कोतवाली अंतर्गत मुख्य बाजार में एक ज्वेलरी शाप से जेवरात खरीदने आई एक महिला ने पाजेब चोरी कर ली और जेवर पसंद न आने की बात कहकर चली गई। ज्वेलर्स ने जब जेवर समेटे तो उसमें पाजेब कम निकलने पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पाजेब चोरी करने वाली महिला कैमरे के फुटेज में दिखाई दी। इस पर ज्वेलर्स व बाजार चौकी पुलिस ने महिला को थोड़ी देर में ही तलाश लिया और महिला पुलिस आरोपी को पकड़कर चौकी में ले आई। महिला के पास से चोरी गई पाजेब बरामद होने पर ज्वेलर्स ने कोई कार्रवाई न करने की बात कही, इस पर पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।