हरिद्वार के घोटालेबाजों के खिलाफ हैं दो हजार से ज्यादा शिकायतें, महिलाओं ने किया मंत्री कार्यालय पर प्रदर्शन

    0
    657

    किट्टी के अवैध धंधे के आरोपी गुरप्रीत और सुविंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए करीब 2200 शिकायती पत्र नगर कोतवाली पुलिस तक पहुंच चुके हैं। पुलिस ने सभी पत्र को एक ही मुकदमे में जोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी सुविंदर की तलाश करने में जुटी है। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

    सरदार दम्पत्ति की ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित कार्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप था कि जब हमने वोट देकर मदन कौशिक को अप्रत्याशित जीत दिलाई है तो हमारे रुपये दिलाने की जिम्मदारी भी मदन कौशिक की है।

    महिलाओं का कहना था कि सरदार दम्पत्ति लोगों को मदन कौशिक की फोटो दिखाकर अपने विश्वास में लेते थे। ठग दम्पत्ति के भाजपा नेता होने के नाते भी यह कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी है कि वह लोगों का रुपया वापस दिलाएं। महिलाओं का आरोप था कि भाजपा नेत्री होने के नाते ही उन्होंने सरदार दम्पत्ति पर विश्वास किया था। ऐसे में यह भाजपा के मंत्री की जिम्मेदारी है कि वह उनका रुपया वापस कराए।

    पीड़ित महिलाओं का कहना था कि छोटी बचत कर उन्होंने रकम इकट्ठा कर भाजपा नेत्री को दी थी। महिलाएं हंगामा भी कर रहीं थी और रुपया डूब जाने के दुख से दुखी होकर रो भी रही थीं। हालांकि कुछ महिलाओं का कहना था कि यह मामला निशी और उनके बीच का है। ऐसे में मदन कौशिक क्या कर सकते हैं। बहराल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।