क्राइम: एटीएम के जरिये महिला के खाते से उड़ाए 65 हजार रुपये

0
705
ATM fraud

(देहरादून) थाना मसूरी क्षेत्र में एक महिला के बैंक खाते से एटीएम के जरिये 65 हजार रुपये उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गुरुवार को महिला ने मसूरी थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार छिरिंग कुंकी पत्नी लोबसंग थर्चिंग निवासी तिब्बतन होम्स फाउंडेशन, हैप्पी वैली, मसूरी ने थाना मसूरी में लिखित तहरीर दी गुरुवार सुबह 9:30 बजे उनके मोबाइल फोन पर बैंक से एक मैसेज आया जिसमें बताया गया कि उनके खाते से 25000 रुपये एटीएम कार्ड के जरिये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने तत्काल बैंक में जाकर जानकारी की। इस दौरान उसे पता चला कि उसके खाते से और 40000 रुपये बुलंदशहर में एटीएम के जरिये निकाले गए हैं। जबकि उनका का एटीएम उन्हीं के पास है। इस तरह उसके खाते से कुल 65000 रुपये की रकम निकाली गयी है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना मसूरी में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस मामले जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राज्य के अलग अलग हिस्सों से ऑनलाइन और डिजिटल फ्रॉड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसके चलते पुलिस लोगों से अपनी बैंकिंग जानकारियां सुरक्षित रखने की अपील करती रही है।