भालू के हमले से महिला घायल

0
2051
भालू
FILE

ऋषिकेश। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड द्वारीखाल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिउसा में जंगल में घास काटने गई सोमवार सुबह एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
महिला को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर देखते हुए हालत हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दिउसा निवासी माया देवी (40) सोमवार सुबह गांव के ही पासखेतों में पशुओं के लिए चारा पत्ती लेने गई थी। घास काटते हुए अचानक भालू ने उस पर झपटकर हमला कर दिया। महिला पर भालू के हमले को देख उसके साथ घास काटने गई अन्य महिलाओं ने हल्ला मचाया। शोर सुनकर भालू महिला को छोड़कर वहां से भाग गया। इसके बाद महिलाओं ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते हीग्रामीण मौके पर पहुंचकर घायल महिला को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से यहां राजकीय बेस चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
राजकीय बेस चिकित्सालय के डॉ महेन्द्र सिंह ने बताया कि भालू ने माया देवी पर हमला कर उसकी दायी आंख बाहर निकाल दी। महिला के सिर, हाथ और चेहरे पर भी कई चोटे आई है। उन्होंने बताया कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र घिल्डियाल ने राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को उपचार के लिए अग्रमि राशि पन्द्रह हजार रुपये प्रदान किए।