Women’s Day Special: महिलाओं की कोशिश से उत्तराखंड के गांव होंगे रौशन

0
1159

ऋषिकेश अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 1 दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र कि ग्रामीण महिलाओं को एक तोहफा दिया है। जिससे अब यह महिलाएं स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ सकती हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थानों न्याय पंचायत क्षेत्र में बाला सुंदरी मंदिर के निकट ऊर्जा विभाग की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

CM Photo

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर वर्ष करोड़ों रुपए की लाइटें और  झालर बाहर से मंगाई जाती हैं। लेकिन इस तरह के प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होंगी और पैसों की भी बचत होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि थानो क्षेत्र से प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए इस तरह के  प्रशिक्षण को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। जिससे प्रदेश की महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकती हैं और गांव गांव में इस तरह के प्लांट लग जाएं तो महिलाओं को अपने गांव में रहने की सुविधा मिल पाएगी और पलायन नहीं होगा।

एलईडी लाइट प्रशिक्षण में सम्मिलित होने आई महिलाओं ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत किया थानों में रहने वाली गंगा देवी बहुगुणा और मंजू देवी का कहना है कि अगर सरकार इस में महिलाओं को सहायता दें तो आने वाले दिनों में हम एलईडी बल्ब बनाकर गांव के गांव को रोशन कर सकते हैं साथ ही अपने घर वालों को भी अच्छी तरह संभाल सकते हैं। इसके लिए सरकार को प्रत्येक गांव में महिलाओं को समूह बनाकर प्रशिक्षण के साथ-साथ कच्चा माल उपलब्ध कराने की भी तैयारी करनी चाहिए और इस माल की मार्केटिंग पर भी ध्यान देना पड़ेगा जिससे गांव के गांव जॉब खाली हो चुके हैं एक बार फिर आवाज होने लगेंगे।