‘वंडर वुमन 1984, 5 जून को रिलीज होगी फिल्म 

0
618
हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडट की एक्शन फिल्म ‘वंडर वुमन 1984 ‘ का ट्रेलर सोमवार को जारी हो गया है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर दी। नाहटा ने ट्वीट किया-‘एक नए युग की शुरुआत हो रही है। देखिये वंडर वुमन 1984 का ट्रेलर। यह फिल्म  5 जून, 2020 को रिलीज होगी।
सुपरहीरो कैरेक्टर वंडर वुमन पर बनीं ‘वंडर वुमन 1984’  में एक्ट्रेस गैल गैडट  डायना प्रिंस और वंडर वुमेन की दोहरी भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर वंडर वुमेन फिल्म्स ने भी इंस्टग्राम पर शेयर किया हैं।
ट्रेलर में  वंडर वुमन अपनी सुपरपावर से दुश्मनों के खिलाफ लड़ती नजर आ रही हैं।1984 के बैकग्राउंड में बनी इस फिल्म में वर्तमान और भविष्य का मेल दिखाया गया हैं। फिल्म का यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर है।फिल्म में गैल गैडेट के अलावा पेड्रो पास्कल,चियर्स पाइन,क्रिस्टन वाईग अहम भूमिका में होंगे।  हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी हुआ था,जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। वंडर वुमन 1984, 2017 में आई वंडर वुमन का सीक्वल है। डीसी कॉमिक्स की फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ के निर्देशक पैटी जेनकिंस है। यह फिल्म इंग्लिश, हिन्दी, तमिल और तेलगु में प्रदर्शित होगी। ‘वंडर वुमन 1984 ‘ अगले साल गर्मियों में 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।