लाखों की लकड़ी पुलिस के हत्थे चड़ी

0
840

बाजपुर चौकी की पुलिस ने एक पिकअप से खैर की लकड़ी के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी खैर के गिल्टों को आलू की बोरियों के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।

क्षेत्र में खैर की तस्करी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बाजार में अच्छा मूल्य मिलने के चलते तस्कर अब वन क्षेत्र से खैर की लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम मे सूचना देते हुए बताया तस्कर पिकअप में खैर के गिल्टे भरकर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस को सतर्क हो गई।

पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दी। इसी बीच सुल्तानपुर पट्टी चौकी की पुलिस को वाहन संख्या (यूके18/सीए1494) आता दिखाई दिया। उसके चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन की गति तेज कर दी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन के साथ ही आरोपी चालक को दबोच लिया, जबकि अन्य लोग फरार होने में सफल रहे। तलाशी लेने पर वाहन में आलू की बोरियों के नीचे छिपा कर रखे गए खैर के गिल्टे बरामद हुए। वहीं मामले की जानकारी पुलिस ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने पुलिस चौकी पहुंच कर वाहन अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद खैर के गिल्टों का वजन करीब 50 क्विंटल है, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है।